कम पड़े पुरोहित तो कोतवाल ने वैदिक मंत्र पढ़ कराया विवाह

2019-11-15 138

अमरोहा. यहां हसनपुर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में गुरुवार को विवाह के लिए जब जोड़े (वर-वधू) मंडप में बैठे तो पता चला कि, एक पुरोहित कम है। आयोजक परेशान हो उठे। इसी बीच वहां सुरक्षा में तैनात हसनपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने खुद शादी कराने का फैसला लिया और उन्होंने आयोजकों को यह बात बताई तो वे भी तैयार हो गए। वर-वधू पक्ष को भी इससे कोई ऐतराज नहीं था। 

Videos similaires